ये क्या किया ! | जय चक्रवर्ती
ये क्या किया ! | जय चक्रवर्ती

ये क्या किया ! | जय चक्रवर्ती

ये क्या किया ! | जय चक्रवर्ती

आदमी की भूख ने
ये –
क्या किया !

धरा का पीकर
हरापन
पर्वतों के जिस्म नोंचे
लिया नदियों को
निगल
आकाश को मारे खरोंचे
हवाएँ अभिशप्त हैं
अब
फाँकने को संखिया !

बाढ़, सूखा, भुखमरी,
भूकंप,
बारूदी-घटाएँ
आदमी ने
खुद लिखी ये
मौत की त्रासद कथाएँ
चुप मगर
अब भी नहीं
ये सर्वग्रासी-भेड़िया !

READ  मेरी माटी ! तुझे कैसे पाऊँ ? | भरत प्रसाद

किस तरह की
होड़ है ये
कौन-सी ये सभ्यता
भोगती तेजाब
चेहरे पर
प्रकृति की भव्यता
और जाएगी
कहाँ तक
ये निरंकुश प्रक्रिया !

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *