यात्राएँ
यात्राएँ

कुछ यात्राएँ बाहर हैं, कुछ
मन के भीतर हैं

यात्राएँ तो सब अनंत हैं
बस पड़ाव ही हैं
राह सुगम हो, पथरीली हो
बस तनाव ही हैं
किंतु नई आशाओं वाले
ताजे अवसर हैं

कभी यहाँ हैं, कभी वहाँ हैं
और कभी ठहरे
तन-मन दोनों रहे मुसाफिर
लाख रहे पहरे
शंकाओं-आशंकाओं में भी
उजले स्वर हैं

READ  प्रेम | नेहा नरूका

थकन मिले या मिले ताजगी
कहते कभी नहीं
चिंताएँ हों या खुशियाँ हों
बहते कभी नहीं
किसी दुधमुँहे बच्चे की ज्यों
किलकारी-भर हैं

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *