उत्तर आदमी और मैं | पंकज चौधरी

उत्तर आदमी और मैं | पंकज चौधरी

आज जब आदमी
रीढ़विहीनता का पर्याय-सा हो गया हो
और मेरी रीढ़ प्रत्‍यंचा की तरह तनी हुई हो
तो क्‍या यह कम है

आज जब आदमी के लिए
झूठ बोलना अनिवार्य-सा हो गया हो
और मुझे बगैर सच बोले खुशी नहीं मिलती हो
तो क्‍या यह कम है

See also  संख्याएँ | नरेश सक्सेना

आज जब आदमी
अपनी जमीर को अंग निकाला दे चुका हो
और मेरे लिए अपनी जमीर ही सोना-चाँदी हो
तो क्‍या यह कम है

आज जब आदमी
पहले से ही सर झुकाए खड़े हों
और मेरे सर अभी भी उठे हुए हों
तो क्‍या यह कम है

आज जब आदमी
विचारों को अपने भाषणों तक ही सीमित रखता हो
और मैंने उसे ओढ़ना-बिछौना बना लिया हो
तो क्‍या यह कम है

See also  बकरे

आज जब आदमी
भीगी बिल्‍ली बन चुका हो
और मैं हूँ कि शेर की तरह दहाड़ रहा हूँ
तो क्‍या यह कम है

आज जब आदमी ने
अपने ईमान को सूली पर टाँग दिया हो
और मैंने अपने ईमान को डंडा बना लिया हो
तो क्‍या यह कम है

और आज जब आदमी
उत्‍तर आदमी हो गया हो
और मैं और आदमी
तो क्‍या यह कम है।

See also  तुम वही मन हो कि कोई दूसरे हो | नरेश सक्सेना