उसका डर | कृष्णमोहन झा
उसका डर | कृष्णमोहन झा

उसका डर | कृष्णमोहन झा

उसका डर | कृष्णमोहन झा

वह अपने साथ हमेशा
एक डर लाती है अपने घर

वह स्कूल से लौटती है
तो उसके लहजे में कीड़े की तरह दुबका रहता है एक डर

वह लौटती है सहेली के घर से
तो उसके रूमाल से डर की बू आती है

READ  तब

वह मंदिर से लौटती है
तो प्रसाद में मिलता है डर का स्वाद

दुकान से लौटते वक़्त
उसके जीरे की पुड़िया में डर के कण मिले होते हैं…

वह कभी नहीं लौटती अकेली
अपने साथ हमेशा एक डर लाती है अपने घर।

वह
एक डर लाती है
और कुछ बड़ी हो जाती है

READ  सपने अधूरी सवारी के विरुद्ध होते हैं | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

वह लाती है कुछ और डर
होती है कुछ और बड़ी

वह एक साथ कई डर लाने लगती है अपने घर
और इसी तरह हो जाती है जवान

जो लड़की है जितनी जवान
उसके पास उतने ही डर हैं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *