उदास साँझ | महेश वर्मा

उदास साँझ | महेश वर्मा

पहले से उदास होती है उदास साँझ जब
वह पूछती है हमारी आत्मा से
अपनी उदासी का कारण, कभी अर्थ।
निकल पड़ते ही हम वापस
अपने जीवन की पगडंडियों पर पुरानी ओर, प्राचीन दिशा,
ढूँढ़ते हुए यातना, बिछोह ओर प्रेम के धुँधलाए रत्न।
कहीं भी पहुँचें, जाएँ किसी भी दिशा,
उलीच डालें अपनी अंजलि का आत्माजल,
ढूँढ़ पाएँ कितने भी सुंदर तर्क बेचकर अपने जीवन का समकाल,
इतना तो तय है फिलहाल,
पहले से उदास होती है उदास साँझ जब –
पूछती है हमारी आत्मा से अर्थ और कारण।

See also  कठिन समय में प्रेम