तुम्हें जब मैंने देखा | त्रिलोचन
तुम्हें जब मैंने देखा | त्रिलोचन

तुम्हें जब मैंने देखा | त्रिलोचन

पहले पहल तुम्हें जब मैंने देखा
सोचा था
इससे पहले ही
सबसे पहले
क्यों न तुम्हीं को देखा

अब तक
दृष्टि खोजती क्या थी
कौन रूप क्या रंग
देखने को उड़ती थी
ज्योति-पंख पर
तुम्ही बताओ
मेरे सुंदर
अहे चराचर सुंदरता की सीमा रेखा

READ  मुझ से पहले वहाँ केवल रेगिस्तान थे | मस्सेर येनलिए

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *