तुम्हें बाँध पाती सपने में ! | महादेवी वर्मा

तुम्हें बाँध पाती सपने में ! | महादेवी वर्मा

तुम्हें बाँध पाती सपने में !
तो चिरजीवन-प्यास बुझा
लेती उस छोटे क्षण अपने में !

पावस-घन सी उमड़ बिखरती,
शरद-दिशा सी नीरव घिरती,
धो लेती जग का विषाद
ढुलते लघु आँसू-कण अपने में !

मधुर राग बन विश्व सुलाती
सौरभ बन कण कण बस जाती,
भरती मैं संसृति का क्रंदन
हँस जर्जर जीवन अपने में!

See also  उन लोगों के बारे में जिन्हें मैं नहीं जानता

सब की सीमा बन सागर सी,
हो असीम आलोक-लहर सी,
तारोंमय आकाश छिपा
रखती चंचल तारक अपने में!

शाप मुझे बन जाता वर सा,
पतझर मधु का मास अजर सा,
रचती कितने स्वर्ग एक
लघु प्राणों के स्पंदन अपने में !

साँसें कहतीं अमर कहानी,
पल पल बनता अमिट निशानी,
प्रिय! मैं लेती बाँध मुक्ति
सौ सौ, लघुपत बंधन अपने में !
तुम्हें बाँध पाती सपने में!

See also  नारी | रघुवीर सहाय

(नीरजा से)