तुम्हारे शब्द | प्रतिभा चौहान
तुम्हारे शब्द | प्रतिभा चौहान

तुम्हारे शब्द | प्रतिभा चौहान

तुम्हारे शब्द | प्रतिभा चौहान

तुम्हारे शब्दों के बाट 
तौल देते हैं सारी जिंदगी 
और लाइन दर लाइन 
पढ़ जाता है संसार 
सारा पन्ना एक साँस में…

तुम्हारी हिचकियों के अंतराल में 
भर जाती है अनगिनत कहानियाँ 
और सूखा फूस सा शहर 
एक फूँक से जल जाता

READ  सप्तपदी | लीना मल्होत्रा राव

सीढ़ी से उतरता चाँद भर देता है शीतल ख्वाब 
बजती झींगुरों की शहनाइयाँ 
छाती में धमकती घड़ियों की थाप 
सुनहरे सपनों की अरघनी लटकी है 
मस्तिष्क के बारीक तंतुओं पर

कोयले की परछाईं है महज यह रात 
रात्रि तो अभी शेष है

रात के दलदल में 
डूबती चिंताओं की अधजली मूर्तियाँ 
अधूरे चित्रों के रंग 
अस्मिता की अधूरी साँसें 
पीड़ामय सृजन की चीख 
टूटी हुई कंपास की सुई

READ  नींद में या बेहोशी में | नरेश सक्सेना

और भरभरा कर सड़क बन चुकी इमारतों में 
ढूँढ़ते हो तुम अपनी जिंदगी का नक्शा…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *