थक गया है बहुत होरीलाल | प्रदीप शुक्ल

थक गया है बहुत होरीलाल | प्रदीप शुक्ल

स्वेद कण उभरे हुए हैं भाल
पर अभी रुकना नहीं है
थक गया है बहुत होरीलाल
पर अभी रुकना नहीं है

उमर होगी साठ के उस पार
सिकुड़ता है जिस्म का आकार
है चढ़ाई, मंद होती चाल
पर अभी रुकना नहीं है

See also  मेरी जिन्दगी बहन | बोरीस पास्तरनाक

धूप के गोले बरसते हैं
पाँव रुकने को तरसते हैं
प्यास के मारे बुरा है हाल
पर अभी रुकना नहीं है

गाँव से आया हुआ संदेश
खेत में हैं धान के अवशेष
हड्डियों पर बस बची है खाल
पर अभी रुकना नहीं है
थक गया है बहुत होरीलाल
पर अभी रुकना नहीं है।

See also  शिव जी के खेती | धरीक्षण मिश्र