तड़प | आत्माराम शर्मा

तड़प | आत्माराम शर्मा

दिन के ऍंधेरे में
पसरता है बियाबान
सोचती हूँ मैं तितलियों के बारे में
उनके पँखों में
क्यों-कर हैं रंगों की लकीरें

नहीं मालूम
ये आवेग
उमड़ता है क्यों
ऑंखों में
पोरों में

सनातन स्वप्न
न टूटेगा कभी
ज़िंदगी के बियाबान में
झुण्ड से बिछुड़े शावक की मानिंद

See also  मैंने कहा हाँ | दिविक रमेश

ओह! वह अबोध एहसास
भारी है अनुभवों पर
ज्ञान की बातें
शब्दों का संसार
कितना कमतर है
अकेले आवेग के बरक्स

बार-बार उठता है सवाल
क्यों नहीं हम भयमुक्त
आहार-निद्रा-भय
शताब्दियों से ज्यों के त्यों क्यों

क्या भय ही है
जीवन-ऊर्जा का आधार
जो है ज्ञात
उसी को पाने की तड़प

See also  चिड़िया का दुख | ए अरविंदाक्षन