सूरज से भी नहीं छँटेगा | माधव कौशिक

सूरज से भी नहीं छँटेगा | माधव कौशिक

सूरज से भी नहीं
छँटेगा
अंधे युग का अंधियारा।

मानचित्र को रोंद
रही हैं
राजनीति की चालें
सेनानी को आहत
करती
युद्धभूमि में ढालें
जाने कब से मूक
पड़ा है
मीरा का हर इकतारा।

संबंधों का ताना-बाना
उलझ गया है जबसे
सड़कों पर नाराज खड़ा है
सन्नाटा भी तब से
खुली हथेली पर
रखा है
एक दहकता अंगारा।

See also  पृथ्वी का अंत | मत्स्येंद्र शुक्ल

कब तक कोई
मजबूरी में
सीये आँचल झीना
संदर्भों से कटकर
आखिर
जीना भी क्या जीना
बेघर-बार हुआ
जन्मों से
भटके मन का बंजारा।