सिसिफस | अरुण देव
सिसिफस | अरुण देव

सिसिफस | अरुण देव

सिसिफस | अरुण देव

धूप उठी
और उठ कर बैठ गई
नींद मेरी सोई पड़ी रही

उस पर भार था एक पत्थर का
जिसे ले चढ़ता उतरता था मैं रोज
मेरी नींद से
न जाने कहाँ चले गए महकती रातरानियों के वे फूल
जिनसे बिंधा रहता था मेरा दिन
कोई पुकार बजती रहती थी मेरे कानों में
जल के हिलते विस्तार से तारों को टिमटिमाती हुई

READ  कल का तानाबाना | रमेश दत्त गौतम

मेरी नींद पर खटखट नहीं करता अब
ओस से भीगा वह हरा पत्ता
जो अभी भी अंतिम आकर्षण है
इस सृष्टि का
और सृष्टि किसी शेष नाग पर नहीं
इसी की नोक पर टिकी है

मेरी नींद के जगने से पहले
उठ बैठती थी चिड़ियों की चहचहाहट
नदी से लौटी हवा के गीले केश
बिखरे रहते थे मेरे गालों पर

READ  तुम्हें बाँध पाती सपने में ! | महादेवी वर्मा

निरर्थक दिनचर्या की जंजीरों में जकड़ा
न जाने किस दलदल में
घिर गया हूँ मैं

एक ही रास्ते से आते-जाते
जैसे सारे रास्ते बंद हो गए हों

कौन बधिक है यह
जिसके जाल में फँस गया है मेरा दिन
और जिसके जंजाल में उलझ पड़ी हैं मेरी रातें

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *