शहर के हो गए | रविशंकर पांडेय

शहर के हो गए | रविशंकर पांडेय

गाँव के होकर
शहर के
इस तरह से हो गए,
श्यामजीरी धान घर के
रेत में ज्यों बो गए।

गाँव की है नीम
कड़वी है, मगर है काम की
मुँह लगी है, सगी है
हर खास की हर आम की
जड़ से कटे हम
मरघटे के
ठूँठ खोखल हो गए।

See also  जनतंत्र जाग जनतंत्र जाग | ओम प्रकाश नौटियाल

गाँव का कोई अपरिचय
खून का अपना सगा है
शहर का हर एक परिचय
झूठ है,
धोखा, दगा है,
सगे पल –
फुटपाथ में अब
टाट ओढ़े सो गए।