किसी-किसी चौड़े पत्‍ते पर धूप
जैसे उबला नया-नया आलू
छील-काट कर रखा हुआ हो ताजा-ताजा
भाप उड़ाता
लिसड़ा लहसुन की ठंडी चटनी से
सर्दी में

गरीबी सारे पत्‍ते झाड़ देती है
ऊपर से मोबाइल
जिसकी बजती हुई घंटी
खामखा
महत्‍वपूर्ण होने का गुमान पैदा करे
उबले आलू के दिल में

See also  अगस्त के बादल