समय से मुक्ति | रति सक्सेना
समय से मुक्ति | रति सक्सेना

समय से मुक्ति | रति सक्सेना

समय से मुक्ति | रति सक्सेना

मुझे एक समय सारिणी दो
जिसमें मेरा अपना समय ही ना हो
फिर मुझे ऐसी समय सारिणी दो
जिसमें केवल मेरा अपना समय हो

मैं दोनो समय सारिणियों को
आमरस की तरह घोंट कर पी जाऊँगी

फिर समय मेरे भीतर होगा
और मैं मुक्त समय से

READ  नीम | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *