समय की पगडंडियों पर
चल रहा हूँ मैं निरंतर
कभी दाएँ, कभी बाएँ,
कभी ऊपर, कभी नीचे
वक्र पथ कठिनाइयों को
झेलता हूँ आँख मींचे
कभी आ जाता अचानक
सामने अनजान सा डर

साँझ का मोहक इशारा
स्वप्न-महलों में बुलाता
जब उषा नवगीत गाती
चौंक कर मैं जाग जाता
और सहसा निकल आते
चाहतों के फिर नए पर

See also  एक पेड़ चाँदनी | देवेंद्र कुमार बंगाली

याद की तिर्यक गली में
कहीं खो जाता पुरातन
विहँस कर होता उपस्थित
बाँह फैलाए नयापन
रूपसी प्राची रिझाती
विविध रूपों में सँवर कर