सबूत | अरुण कमल
सबूत | अरुण कमल

सबूत | अरुण कमल

सबूत | अरुण कमल

वे बहुत खुश हैं
हँस रहे हैं बात-बात पर
दिन ब दिन जवान हो रहे हैं
लूट का माल तो उनके भी हाथ लगा
पर उनके हाथ पर एक बूँद खून नहीं

उन्हें सब पता है – कौन लोग दरवाजा तोड़ कर
देसी बंदूक लिए घर में घुसे
मर्दों को खाट से बाँधा
औरतों की इज्जत उतारी
नाक की नथ उतारी
कंगन उतारने में जोर पड़ा तो छ्प से
छाँट दी हथेली –
उन्होंने वो कंगन खुद अपनी बहन को
रात में पहनाया

READ  नींदें

कहीं एक बूँद खून नहीं

जितना पवित्र पहले थे
उतने ही पवित्र हैं आज भी, निष्कलुष
उनके खिलाफ कुछ भी सबूत नहीं
जो निर्दोष हैं वे दंग हैं हैरत से चुप हैं
शक है उन पर जो निर्दोष हैं क्योंकि वे चुप हैं
क्योंकि वे चुप हैं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *