रोशनी की आवाज | प्रेमशंकर मिश्र
रोशनी की आवाज | प्रेमशंकर मिश्र

रोशनी की आवाज | प्रेमशंकर मिश्र

रोशनी की आवाज | प्रेमशंकर मिश्र

एक देहाती
नींम के चौरे से उठी
एक दुधमुँही रोशनी की कँपती आवाज
गली-कूचे
ठाँप-ठाँव
खिड़की दरवाजे से होती हुई
सारे गाँव

एक लौ को लिए
जला गई करोड़ों दिया;
आज की अमावस में
कितना जागरण है
हर छोटा बड़ा
अपने-अपने में मगन है।

READ  स्निग्ध श्याम घन की छाया है | त्रिलोचन

ऊपर
फरकती है कँगूरों की मूठें
नीचे
मुन्‍ने की माँ
रचाती है घरौंदे
जिसे
जब मन चाहे
कोई खेले कोई रौंदे।

रोशनी के
इस समरस तार में
बीती बरसातों की
इस समतल गड्ढा कितना टीला है
आग के त्‍योहार का भी नियम
अभी ढीला है।

नेह का एतबार
दूर के छज्‍जे से
एक खनकती छाय
क्रम-क्रम
रोपती है नेह का एतबार
पास का पोखर
जिसे काँप काँप झेलता है।

READ  मन का उपवन

बिना चाँद का

वहशी आवारा आसमान
इस मजबूरी पर
रह रह कर
खिलखिलाता है।

लोगबाग मेले में हैं
अकेले
इस नन्हें से दिए में
पूरे वरस का अंधकार समेटे
भर अँजुरी धीरज जलाए
मैं
आज फिर|
तुम्‍हें आगोरता हूँ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *