पूर्णग्रहण | अनामिका
पूर्णग्रहण | अनामिका

पूर्णग्रहण | अनामिका

पूर्णग्रहण | अनामिका

पूर्णग्रहण काल था ये !

बरसों की बिछड़ी हुई दो वृद्ध बहनें –

चाँद और धरती –

आलिंगनबद्ध खड़ी थीं –

निश्चल!

ग्रहण नहाने आई थीं औरतें

सरयू के तट पर

गठरी उनके दुखों की

उनकी गोद में पड़ी थी !

वृद्धा बहनों के इस महामिलन पर

उनके मन में थी सुगबुगाहट,

उलटी हथेली से पोंछती हुई आँसू

एक ने कहा दूसरी से –

READ  समझदारों का गीत | गोरख पाण्डेय

चरखे दोनों को

दहेज में मिले थे !

धरती की संततियों को एक अनंत चीर चाहिए !

तंगई बहुत है यहाँ, है न !

सो धरती में चरखे रुकने का नाम ही नहीं लेते !

हाँ, चाँद की बुढ़िया तो है निपूती,

किसके लिए चलाए भला चरखा,

क्या करे अपने इस टूटे कपास का ?

कबी-कभी नैहर आती है

तो कुछ-कुछ बुन लाती है।

इतने बरस बीते,

READ  आग भी बनाई हमने | आरती

जस-की-तस है चाँद की बुढ़िया !

देखो तो क्या कह रही है वह

धरती की ठुड्डी उठाकर –

कितनी सुंदर तुम हुआ करती थीं दीदी,

रह गई हो अब तो

झुर्रियों की पोटली!

यह बात मेरे भी दिल में लगी,

मैंने भी धरती की ठुड्डी उठाई

और उसे गौर से देखा ! डूब गई थीं उसकी आँखें !

चूस लिया था हमने उसको तो पूरा ही!

READ  शब्दों में आँसू नहीं आते गनीमत है स्याही नहीं पसरती | कुमार अनुपम

काँप रही थी वह धीरे-धीरे ! कितना बुखार था उसे !

इतने में दौड़ता हुआ आया मेरा बहन-बेटा,

उसके हाथों में भूगोल की किताब थी,

उसने कहा – मौसी,

टीचर कहती हैं,

नारंगी है पृथ्वी !

मैंने मुँह पर पानी छ्पकाकर कहा –

नारंगी जैसी लगती है वह,

लेकिन नारंगी नहीं है –
कि एक-एक फाँक चूसकर

दूर फेंक दी जाए सीठी!”

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *