प्रेमगीत | बद्रीनारायण
प्रेमगीत | बद्रीनारायण

प्रेमगीत | बद्रीनारायण

प्रेमगीत | बद्रीनारायण

मेरे कुरते में चाँद का कॉलर
और तारे का बटन

मेरे कुरते में
पहाड़ों की पीठ पर प्यासी भागती हिरणी के धुंधते पाँव

मेरे कुरते में
सोने के केशों वाली लड़की से मिलने की चाह
मेरे कुरते में
पिताओं का गुस्सा
और सामाजिकों का आक्रोश

गर्मी की साँझ की रूमानियत
और शरद का आवेग
मेरे कुरते में,
मेरे कुरते में
ऋतुओं के बाजे
हाँ प्रिये, मेरे कुरते में
मेघों के नगाड़े !

READ  हाँ, याद तुम्हारी आती थी | माखनलाल चतुर्वेदी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *