पिता की रुलाई
पिता की रुलाई

आजकल पिता बात बात पर रोते हैं
रोना जैसे अपने होने को जीना है

कहीं कुछ याद आता है तो रोते हैं
कहीं कुछ भूल जाता है तो रोते हैं

कभी हंस हंस के रोते हैं
कभी रो रो के हंसते हैं

जब वे रोते हैं तब अपने वर्तमान में होते हैं
जब हंसते हैं तब अतीत में

READ  अंदर कोई नहीं है | निशांत

अपने हंसने में जिंदगी का विस्थापन मापते हैं

हंसना जैसे बीते जीवन को फिर से देखना है !

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *