पत्थरों में रंग रहते हैं
पके हुए रंग
कितनी दोपहरों से
सिझे हुए रंग

दिन-रात की धूप-छाँव से
रचे-बचे बने हुए रंग

पत्थरों में रंग रहते हैं
कोई उन्हें कठोर कह
अवमानना न करे
कोई उनकी पुकार को
न करे अनसुना

पत्थरों में रंग रहते हैं
तभी तो पत्थर
अपना पत्थरपन सहते हैं।

See also  बादल घिर आए | त्रिलोचन