पानी पीने के बाद आमाशय में पानी कितनी देर तक रुकता है?
पानी पीने के बाद आमाशय में पानी कितनी देर तक रुकता है?

पानी पीने के बाद यह आमाशय या पेट मे कितनी देर रुकेगा यह निर्भर करता है कि पानी कब पिया गया है।

इसके लिए 2 स्थितियां है

  1. खाली पेट
  2. भरा पेट ।

यदि खाली पेट पानी पीते है तो यह अमाशय में बिना रुके आगे आंतो में पँहुच जाता है एवं अवशोषित होता है ।अवशोषित होकर खून में मिलने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है ।

READ  सुबह सुबह ग्रीन-टी क्यों पीना चाहिए?

वंही यदि खाना खाने के बीच मे या बाद में पानी पिया जाता है तो यह अमाशय में 45 से 120 मिनट तक रुकता है ।इस स्थिति में यह खाने को पचाने में बाधा उतपन्न करता है ।

इसलिए खाने के 1 घण्टे तक पानी पीने से मना किया जाता है ।

READ  बासी भोजन क्या होता है ये शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाता है?

स्वास्थ्य सुझाव : – खाने में रेशेदार उत्पादों का उपयोग करे ।

यह रेशेदार भोजन आंतो से धीरे धीरे नीचे उतरता है जिससे यह आंतो को साफ भी करता है और पानी के प्रवाह को रोकता है जिससे आंतो को अवशोषित करने हेतु अधिक समय मिलता है ।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *