पहाड़ का होना | आरती
पहाड़ का होना | आरती

पहाड़ का होना | आरती

पहाड़ का होना | आरती

बस अभी अभी सोचा –
पहाड़ बन जाऊँ
और मेरी देह चट्टान में तब्दील हो गई
यहाँ सोचना शुरू किया
वहाँ खर-पतवारों की नाना प्रजातियाँ उग आईं
सोचना ही पर्याप्त है शायद बदलने के लिए
जैसे कि मेरी आँखों के रंग में
धूसर खुरदुरापन फैल गया है
इस चट्टान बनी देह की असलियत जानने के लिए
खरोंचा
सच, मेरे नाखूनों में खून की बूँदें नहीं
धूल के कण भर गए
कठोर बेरंग पहाड़ सा होना और
धरती की नजाकतें भूल-भालकर
देह पर उगा लेना काँटे
पहाड़ जैसा ही एक प्रश्न है

READ  परवल गाथा | प्रकाश उदय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *