निशान | अभिज्ञात
निशान | अभिज्ञात

निशान | अभिज्ञात

निशान | अभिज्ञात

किसी ने बताया
मेरी पीठ पर
पड़ गया है निशान किसी दीवार का
मैंने खोजा
कहाँ, आखिर कहाँ, किसी दीवार के पीछे छिपकर बैठी है वह दीवार
जिसने चुपचाप मेरी पीठ पर छोड़ दी है अपनी छाप

और मैंने उसे पकड़ ही लिया एक दिन, उस नई नई रंगी हुई दीवार को रँगे हाथ

READ  प्यार मेरे लिए सिर्फ एक उम्मीद का नाम है

जब वह मेरी पीठ पर एक और निशान लगाने की कोशिश में थी
लेकिन मैं यह देखकर हो गया अचंभित
उस दीवार पर पड़े थे मेरी पीठ के निशान
गनीमत तो यह थी कि किसी ने यह नहीं देखा
मेरी पीठ और दीवार का यह अनोखा रिश्ता

उस दिन से कई बार मुझे लगा
मेरी पीठ सहसा तब्दील हो जाती है दीवार में
और दीवार भी शायद बदल जाती हो मेरी पीठ में
मैं चुपके से अक्सर सहला आता हूँ
उस दीवार को
जैसे मैं अपनी पीठ पर ही
हाथ फेर रहा होऊँ।

READ  खुले खेत की हवा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *