नीला आकाश कह सकता है | त्रिलोचन
नीला आकाश कह सकता है | त्रिलोचन

नीला आकाश कह सकता है | त्रिलोचन

प्रेम
दबे पाँव चला करता है
जाड़े का सूरज
जैसे कुहरे में छिप कर
आता है

साँसों को साध कर
नयन पथ पर
लाते हैं
आना ही पड़ता है

कुहरे में
उषा कब आई
कब चली गई
नीला आकाश
यदि कहे कह सकता है

READ  तुम्हारे नाम को लेकर | प्रदीप त्रिपाठी

राग उस पर
बरसा था

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *