त्रिलोक सिंह ठकुरेला
त्रिलोक सिंह ठकुरेला

नए वर्ष में
नया नहीं कुछ
सभी पुराना है

महँगा हुआ और भी आटा
दाल और उछली
महँगाई से लड़े मगर
कब अपनी दाल गली
सूदखोर का
हर दिन घर पर
आना जाना है

सोचा था, इस बढ़ी दिहाड़ी से
कुछ पाएँगे
थैले में कुछ खुशियाँ भरकर
घर में लाएँगे
काम नहीं मिलने का
हर दिन
नया बहाना है

READ  सूरज इतना लाल हुआ | जगदीश व्योम

फिर भी उम्मीदों का दामन
कभी न छोड़ेंगे,
बड़े यतन से
सुख का टुकड़ा-टुकड़ा जोड़ेंगे,
आखिर
अपने पास
यही अनमोल खजाना है

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *