नदी से मिलना | अर्पण कुमार

नदी से मिलना | अर्पण कुमार

इस पार मैं था
उस पार नदी थी
दोनों एक-दूसरे से मिलने को विह्वल
और प्रतीक्षारत

बीच में सड़क थी
कोलतार से
ढकी-पुती, खूब चिकनी
भागते जीवन का
तेज, हिंसक और
बदहवास ट्रैफिक
जारी था जिस पर
अनवरत, अनिमिष
दोनों के नियंत्रण से बाहर

See also  अभिनंदन | त्रिलोचन

कहने को
सड़क की चौड़ाई भर
रास्ता तय करना था
मगर वह फासला
सड़क की तरह लंबा
और कई जाने-अनजाने
पेचोखम से भरा था