मुस्कुराती हुई फोटो | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता
मुस्कुराती हुई फोटो | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

मुस्कुराती हुई फोटो
समेटे है अपने भीतर
कितना दर्द

कितनी तड़प-बेचैनी-टीस
हताशा को बरका
उतरी होगी होंठों पर
यह महान क्रिया

‘रेडी’ कहते ही ठेल दिया होगा व्यक्ति ने
दुख की अपनी पोटली
और ‘क्लिक’ के साथ यह ‘स्माइल’
बन गई होगी व्यक्ति के चेहरे का
स्थायी-भाव

मुस्कुराते हुए व्यक्ति से
चिढ़ी होंगी उसकी मुश्किलें
पर जीवन की तरह
फोटो में भी
मुस्कुराता रहा आया होगा
बेपरवाह वह

READ  ऋतु वर्णन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *