मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी
मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मृत्यु | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

मेरे जन्म के साथ ही हुआ था
उसका भी जन्म

मेरी ही काया में पुष्ट होते रहे
उसके भी अंग
मैं जीवन भर सँवारता रहा जिन्हें
और खुश होता रहा
कि ये मेरे रक्षक अस्त्र हैं
दरअसल वे उसी के हथियार थे
अजेय आजमाए हुए

मैं जानता था
कि सब कुछ जानता हूँ
मगर सच्चाई यह थी
कि मैं नहीं जानता था
कि कुछ नहीं जानता हूँ

READ  नए साल में | असलम हसन

मैं सोचता था फतह कर रहा हूँ किले पर किले
मगर जितना भी और जितना भी बढ़ता था
उसी के करीब और उसी दिशा में
वक्त निकल चुका था दूर
जब मुझे उसके षड्यंत्र का अनुभव हुआ

आखिरी बार
जब उससे बचने के लिए
मैं भाग रहा था
तेज और तेज
और अपनी समझ से
सुरक्षित पहुँच गया जहाँ
वहाँ वह मेरी प्रतीक्षा में
पहले से खड़ी थी
मेरी मृत्यु!

READ  एक ठहराव-सा असामान्य | राजकुमार कुंभज

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *