मिलना | रेखा चमोली
मिलना | रेखा चमोली

मिलना | रेखा चमोली

मिलना | रेखा चमोली

एक पूरा दिन
भीगती रही धरती
एक पूरा दिन
झुकती चली गई धरती
एक पूरा दिन
बिछता चला गया आसमान

एक पूरा दिन
वो खिली जैसे सूर्योदय के बाद फूल
बही जैसे उद्गम से नदी
उड़ी जैसे पहली बार उड़ती है कोई नन्हीं चिड़िया

READ  पहाड़ पर रातें

एक पूरा दिन
ये दुनिया
बनी रही किसी समानांतर रेखा की तरह

एक पूरा दिन
उसकी आवाज गूँजी शिशु की किलकारी की तरह
उसे मिली खुद के समंदर की अनदेखी सीपियाँ

एक पूरा दिन
भर गया उसमें इतनी ऊर्जा
कि वो इस पृथ्वी को अपनी हथेली पर महसूस कर
तैयार है हर मुश्किल का सामना करने के लिए

READ  पानी

एक पूरा दिन उसकी खुद से मुलाकात हुई।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *