मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय

मेरी तर्क शक्ति कमजोर है | विमल चंद्र पांडेय

कुछ चौकियाँ कुर्सी हैं
कुछ कुर्सियाँ सोफे हैं
सभी सोफे गद्देदार हैं
तुम रात को कहाँ सोते हो ?
चटाई पर…
गलत जवाब

कुछ सपने रंगीन हैं
कुछ रंग बंधक हैं
सारे बंधक ताकतवर हैं
तुम्हारा पसंदीदा रंग कौन सा है ?
सफेद…
गलत जवाब

See also  सूखी नदी | नरेंद्र जैन

कुछ आवाजें असरदार हैं
कुछ असरदार बिकाऊ हैं
सभी बिकाऊ सुविधासंपन्न हैं
तुम्हारी आवाज का अर्थ क्या है ?
दिन को दिन कहना…
गलत जवाब

सभी रोटियाँ पत्थर हैं
कुछ पत्थर बंदूकें हैं
सभी बंदूकें खाली हैं
तुम्हारा पेट किससे भरता है
रोटी से…

मगर रोटियाँ पत्थर हैं
फिर भी मेरा पेट रोटी से ही भरता है
गलत जवाब
तुम्हारी तर्क शक्ति बहुत कमजोर है
गेट आउट फ्राम हिअर
नेक्स्ट…

See also  ख खेलें | लाल्टू