मेरे भीतर का राक्षस | मारीना त्स्वेतायेवा

मेरे भीतर का राक्षस | मारीना त्स्वेतायेवा

जिंदा है मरा नहीं
मेरे भीतर का राक्षस!
मेरी देह में जैसे किसी जहाज के अंदर
अपने अंदर जैसे किसी जेल में।

दुनिया बस सिलसिला है दीवारों का।
बाहर निकलने का रास्‍ता-सिर्फ एक खंजर
(दुनिया एक मंच है
तुतलाया है अभिनेता)

See also  मुंबई | यश मालवीय

छल कपट नहीं किया कोई
लँगड़े विदूषक ने।
जैसे ख्‍याति में,
जैसे चोगे में
वह रहता है अपनी देह में।

वर्षों बाद!
जिंदा हो – ख्‍याल रखो!
(केवल कवि
बोलते हैं झूठ, जैसे जुए में!)

ओ गीतकार बंधुओ,
हमारी किस्‍मत में नहीं है टहलना
पिता के चोगे की तरह
इस देह में।

See also  लकड़ी का बना वही रावण

हम पात्र है इससे कहीं अधिक श्रेष्‍ठ के
मुरझा जायेंगे इस गरमी में।
खूँटे की तरह गड़ी हुई इस देह में
और अपने भीतर जैसे बॉयलर में।
जरूरत नहीं बचाकर रखने की
ये नश्‍वर महानताएँ
देह में जैसे दलदल में!
देह में जैसे तहखाने में।

मुरझा गये हम
अपनी ही देह में निष्‍कासित,
देह में जैसे किसी षड्यंत्र में
लोहे के मुखौटे के शिकंजे में।

See also  एकाएक | नरेंद्र जैन