मौज़ूदगी | आस्तिक वाजपेयी

मौज़ूदगी | आस्तिक वाजपेयी

जब चंद्रमा की आहट
आसमान में होती,
चिड़ियों के शोर और
पत्तियों की सरसराहट के बीच,
हम तालाब के किनारे
अब फिर टहल रहे हैं।
अब पता चला,
इस समय की मौजूदगी
के लिए हमारी नामौजूदगी
जरूरी थी।

See also  ज्यों सोने की किरन धरी हो | प्रदीप शुक्ल