मत होना उदास | बद्रीनारायण

मत होना उदास | बद्रीनारायण

कुछ जून ने बुना
कुछ जुलाई ने
नदी ने थोड़ा साथ दिया
थोड़ा पहाड़ ने
बुनने में रस्सी मूँज की।

प्रभु की प्रभुताई बाँधी जायेगी
यम की चतुराई
हाथी का बल
सोने-चाँदी का छल बाँधा जायेगा
बाँधा जायेगा
विषधर का विष

कुछ पाप बाँधा जायेगा
कुछ झूठ बाँधा जायेगा

See also  अकेली औरत का हँसना

रीति तुम चुप रहना
नीति मत होना उदास।