मैं कैसे आनन्‍द मनाऊँ | गिरिजा कुमार माथुर
मैं कैसे आनन्‍द मनाऊँ | गिरिजा कुमार माथुर

मैं कैसे आनन्‍द मनाऊँ | गिरिजा कुमार माथुर

मैं कैसे आनन्‍द मनाऊँ | गिरिजा कुमार माथुर

मैं कैसे आनन्‍द मनाऊँ
तुमने कहा हँसूँ रोने में रोते-रोते गीत सुनाऊँ

झुलस गया सुख मन ही मन में
लपट उठी जीवन-जीवन में
नया प्‍यार बलिदान हो गया
पर प्‍यासी आत्‍मा मँडराती
प्र‍ति सन्‍ध्‍या के समय गगन में
अपने ही मरने पर बोलो कैसे घी के दीप जलाऊँ

READ  उत्केंद्रित ? | कुँवर नारायण

गरम भस्‍म माथे पर लिपटी
कैसे उसको चन्‍दन कर लूँ
प्‍याला जो भर गया जहर से
सुधा कहाँ से उसमें भर लूँ
कैसे उसको महल बना दूँ
धूल बन चुका है जो खँडहर
चिता बने जीवन को आज
सुहाग-चाँदनी कैसे कर दूँ
कैसे हँस कर आशाओं के मरघट पर बिखराऊँ रोली
होली के छन्‍दों में कैसे दीपावलि के बन्‍द बनाऊँ

READ  जैसे हाथ हो दायाँ | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *