मैं दुख बोती हूँ
मैं दुख बोती हूँ

मैं दुख बोती हूँ 
आँसू उगाती हूँ 
चलती जाती हूँ एक वीरान सड़क पर अकेले 
कहाँ मिलते हैं कबीर के साधो 
कौन आगाह करता है हिरना को 
किस छोर से आती हैं दुआएँ ललद्यद की 
ये किस काबे की तरफ बहा चला जा रहा है 
दुनिया का रेला 
अब तो लहू की वैतरणी है 
मांस और पीब की सड़न से भरी 
बड़े आका हैं, खुदा से भी बड़े 
बाँटते रहते हैं धरती, समंदर, आसमान और आदमी को 
जब तक चाहे खेलते हैं 
फिर तोड़ मरोड़ के फेंक देते हैं ये खिलौने 
मैं एक सुनहरी सुबह की तलाश में 
एक संदली शाम को खोजती 
चली जा रही हूँ जाने किस बहिश्त की आस में 
मैं कहती हूँ और रोती हूँ 
और फिर फिर दुख ही बोती हूँ

READ  वसंत यहाँ जल्दी आता है | कुमार मंगलम

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *