महावर के फूल | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता
महावर के फूल | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

घर-गिरिस्ती के काम-धाम से थोड़ा फुरसत हो
आँगन के बीचोंबीच बैठ गई हैं
एक समूह में

कटोरी में अभी-अभी घुला महावर
रखा जा चुका है बीच में
और दिखाई दे रही है अब
पावों की पाँत

सुकुमारिता से कटोरी में तर्जनी को बोर
कोई अपने पाँव में
रेखाओं को लयकारी देने में मगन है
पाँव पर महावर के फूल खिलाते
कोई दे रही है सुंदरता को जीवन
कोई रँगा हुआ पूर्णिमा का चाँद
रख रही है पाँव पर
फूल-पत्तियों से भरी बेलें बना रही है कोई
कोई अल्पना-सा रच रही है कुछ
कोई अपनी कल्पना को
महावर का रंग देने में हो रही विफल
लेकिन कोशिश कर रही है
बार-बार

READ  शाम का रंग | लाल सिंह दिल

देह से उड़ चुकी है इस समय थकान
स्थगित हैं अभी घर की मुश्किलें
सभी अपने भीतर की सुंदरता को
रच रही हैं
पाँव पर
उन पाँव पर –
जो हमारे जनपद की देहरी को
रोशन किए हैं रंग से।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *