महामृत्यु | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता
महामृत्यु | प्रेमशंकर शुक्ला | हिंदी कविता

वसंत पंचमी है आज
लिखनी थी
ऋतुराज पर कोई कविता
पर गुजरात में आया भूकंप
हमारे वसंत को खिलने से-महकने से
छेंक गया

वर्षों की तपस्या से
रचाया-बसाया जीवन
कुछ क्षणों में ही हो गया तबाह
महामृत्यु का तांडव
छोड़ गया
खंडहर का सबसे वीभत्स चेहरा

खंडहर में दबी
भूख से कसमसा रही बच्ची
सोचती होगी
आज! माँ को क्या हुआ
उतर क्यों नहीं रहा दूध

READ  इतिहास

कहाँ पता होगा उसे
कि माँ अब जागने के लिए
नहीं सोई है

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *