मादरे-हिन्‍द से | नज़ीर बनारसी
मादरे-हिन्‍द से | नज़ीर बनारसी

मादरे-हिन्‍द से | नज़ीर बनारसी

मादरे-हिन्‍द से | नज़ीर बनारसी

क्‍यों न हो नाज़ ख़ाकसारी पर

तेरे क़दमों की धूल हैं हम लोग

आज आये हैं तेरे चरणों में

तू जो छू दे तो फूल हैं हम लोग

देश भगती भी हम पे नाज़ करे

हम को आज ऐसी देश भगती दे

READ  जो मर गए पिछली सर्दियों में

तेरी जानिब है दुश्‍मनों की नज़र

अपने बेटों को अपनी शक्‍ती दे

मां हमें रण में सुर्ख़रू रखना

अपने बेटों की आबरू रखना

तूने हम सब की लाज रख ली है

देशमाता तुझे हज़ारों सलाम

चाहिये हमको तेरा आशीर्वाद

शस्‍त्र उठाते हैं ले‍के तेरा नाम

लड़खड़ायें अगर हमारे क़दम

रण में आकर संभालना माता

READ  एक माँ के होते | रेखा चमोली

बिजलियां दुश्‍मनों के दिल पे गिरें

इस तरह से उछालना माता

मां हमें रण में सुर्ख़रू रखना

अपने बेटों की आबरू रखना

हो गयी बन्‍द आज जिनकी जुबां

कल का इतिहास उन्‍हें पुकारेगा

जो बहादुर लहू में डूब गये

वक़्त उन्‍हें और भी उभारेगा

सांस टूटे तो ग़म नहीं माता

READ  आमने सामने

जंग में दिल न टूटने पाये

हाथ कट जायें जब भी हाथों से

तेरा दामन न छूटने पाये

मां हमें रण में सुर्ख़ रखना

अपने बेटें की आबरू रखना

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *