माँ गाँव में है | दिविक रमेश
माँ गाँव में है | दिविक रमेश

माँ गाँव में है | दिविक रमेश

माँ गाँव में है | दिविक रमेश

चाहता था आ बसे माँ भी
यहाँ, इस शहर में।
पर माँ चाहती थी
आए गाँव भी थोड़ा साथ में

जो न शहर को मंजूर था न मुझे ही।
न आ सका गाँव
न आ सकी माँ ही
शहर में। और गाँव

READ  झीनी चदरिया | अरुण देव

मैं क्या करता जाकर!
पर देखता हूँ
कुछ गाँव तो आज भी जरूर है
देह के किसी भीतरी भाग में

इधर उधर छिटका, थोड़ा थोड़ा चिपका।
माँ आती बिना किए घोषणा
तो थोड़ा बहुत ही सही
गाँव तो आता ही न

शहर में।
पर कैसे आता वह खुला खुला दालान, आँगन
जहाँ बैठ चारपाई पर माँ बतियाती है
भीत के उस ओर खड़ी चाची से, बहुओं से।
करवाती है मालिश पड़ोस की रामवती से।

READ  प्यार का पता नहीं लेकिन | प्रतिभा कटियारी

सुस्ता लेती हैं जहाँ
धूप का सबसे खूबसूरत रूप ओढ़कर
किसी लोक गीत की ओट में।
आने को तो कहाँ आ पाती हैं

वे चर्चाएँ भी जिनमें आज भी मौजूद हैं
खेत, पैर, कुएँ और धान्ने।
बावजूद कट जाने के कॉलोनियाँ
खड़ी हैं जो कतार में अगले चुनाव की

नियमित होने को।
और वे तमाम पेड़ भी
जिनके पास आज भी इतिहास है
अपनी छायाओं के।

READ  खुले खेत की हवा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *