लावा रोज झरता है | राजेंद्र गौतम
लावा रोज झरता है | राजेंद्र गौतम

लावा रोज झरता है | राजेंद्र गौतम

लावा रोज झरता है | राजेंद्र गौतम

सोख कर संवेदना का जल
आग का खूनी समंदर
            दूर तक हुंकार भरता है।

चूक गईं संभावनाएँ सब निकल पाने की
दग्ध लपटों के मुहाने से
झुलसना केवल बदा है अब
कुछ नहीं होना अब व्यर्थ में यों छटपटाने से
जो मछलियों से भरा था कल
ताल जाएगा वही मर
            यहाँ लावा रोज झरता है।

READ  उजाले की तलाश

संदली ठंडी हवाओं के काफिले को भी
यहाँ रेगिस्तान ने लूटा
इस लिए हर आँख का सपना
चोट खाकर काँच-सा टूटा
बालकों-सा सहमता जंगल
खड़ा लोगों के रहम पर
            आरियों से बहुत डरता है।

एक मीठी आँच होती है अलावों की
बाँटती है जो कि अपनापन
वह लपट पर और होती है
फूल, कलियों, कोंपलों का लीलती जो तन
पड़े हैं रिश्ते सभी घायल, जिस्म इनके खून से तर
            कौन लेकिन साँस भरता है।

READ  धरती नाश्ते की प्लेट है | रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *