लालटेनें-2 | नरेश सक्सेना
लालटेनें-2 | नरेश सक्सेना

लालटेनें-2 | नरेश सक्सेना

बचपन के चेहरों और किताबों की तरफ लौटते हुए
वे सबसे पहले मिलती हैं
सियारों के रोने की आवाजों के बीच
एक शुभ संकेत की तरह हमारी तरफ आती हुईं

एक हाथ से दूसरे हाथ में जातीं
भरोसे की तरह
सोए हुए घरों में जागतीं
उम्मीद की तरह

READ  ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें | माखनलाल चतुर्वेदी

देर रात
किसी सूने बरामदे में अकेली दिखाई दे जातीं
धुआँ देती और भभकती हुईं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *