कृष्णकली का एकालाप | निशांत

कृष्णकली का एकालाप | निशांत

नंगे पाँव चलकर आई हूँ तुम्हारे पास

अँजुरी में भरकर लाई हूँ
एक नाम
नयनों में भरकर एक देवता
देह में लेकर आई हूँ एक प्राण

वेणी बहुत करीने से गूँथी है
पर नहीं है उस पर कोई अलंकार

ये कपड़े अपने से ज्यादा
राहगीरों की आँखों की लज्जा है
नहीं तो माँ की तरह आती
आती प्रिया की तरह
बच्ची की तरह आती जो आती है पिता के पास
आती पलाश की तरह
मृगी की तरह आती कुलाँचें भरते हुए
अपने ही भार से दबी हुई यक्षिणी की तरह आती
आती तारा की तरह पास

See also  जाहिर है

सबकुछ छोड़कर
सबकुछ कहा छोड़ पाई
तुम तो पुरुष हो
कैसे रह लेते हो ऐसे जल की तरह
सब में आकार लेते हुए
वायु के जैसे सबके पास विद्यमान साँस की तरह
स्त्री की तरह सबकुछ सहते हुए
अपने पुरुषत्व को कैसे तजते हो प्रिय
मैं अपना स्तृत्व नहीं तज पा रही

See also  तुम्हारे हाथों को देखते हुए | मार्टिन कार्टर

पिता में है एक पुरुष
माँ में एक स्त्री
गुरु में चारुता
सहेलियों में ईर्ष्या
तुम में क्या है, बोलो?
तुम्हारी आँखों में ओ क्या है, बोलो?

इतनी दूर आते हो
बिना कुछ माँगे चले जाते हो, क्यों?
कोई चाह का न होना
क्या चाह का होना नहीं है?

नंगे पाँव आई हूँ
कुछ नहीं लेकर आई हूँ आज, तुम्हारे पास।
दरवाजे से हटकर मेरे लिए जगह बना देना, बस।

See also  इतने दिनों के प्यार के बाद भी