कमर दर्द का इलाज कई चिकित्सा पद्धतियों में अलग-अलग तरीकों Sके किया जाता है। मसलन आयुर्वेद, Uयूनानी, होम्योपैथी और ऐलोपैथिक। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खे सामान्य परिस्थितियों में बेहद असरदार साबित होते हैं। यूनानी में कई तरह के कच्चे हर्बल मसलन मेथी दाना, सुरंजन आदि से इस मर्ज का माकूल उपचार संभव है।

See also  सुबह उठके सबसे पहली चीज़ क्या खानी या पीनी चाहिए?

ऐलोपैथ में पेनकिलर टेबलेट, कैप्सूल ओर इंजेक्शन के साथ ही शल्य क्रिया से भी उपचार किया जाता है। आयुर्वेद में अश्वगंधा और अन्य जड़ी बूटियों से कमर दर्द का उपचार किया जाता है तो होम्योपैथी में कुछ जर्मन तकनीक से तैयार दवाएं शरीर से दर्द भगाने का काम करती हैं।

See also  गुड़ और भुने हुए चने खाने के क्या फायदे हैं?