काला जादू हो तुम | निशांत
काला जादू हो तुम | निशांत

काला जादू हो तुम | निशांत

काला जादू हो तुम | निशांत

एक बच्ची सी हिरणी की तरह है
तुम्हारा चेहरा और
एक परिपक्व शेरनी की तरह है
तुम्हारा व्यवहार

बारिश होती है
झम झम झम भीतर
एक बाँध टूटता है
तुम्हारा लिलार
आँखे गाल होंठ कान गला बुबू कंधों को
चूमता हूँ
तनती है तुम्हारी देह
चम चम चमकने लगती है तुम्हारी त्वचा

READ  लो फिर बादल | प्रेमशंकर मिश्र

अद्भुत !
अद्भुत है यह संयोजन
प्यार आता है तुम पर
डर लगता है तुम से

समुद्र की तरह हरहराती हो तुम
सुराही की तरह है तुम्हारा मीठा जल
कितने आकाश है तुम्हारे पास

क्या हो तुम ?

जादू हो तुम !
काला जादू !

मैं विस्मृत होता हूँ तुम्हें देखकर
मंत्रमुग्ध होता हूँ
प्यार कर।

READ  तमकुही कोठी का मैदान | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *