कैसे लिखूँ तुम्हारी सुंदरता | रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति
कैसे लिखूँ तुम्हारी सुंदरता | रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

कैसे लिखूँ तुम्हारी सुंदरता | रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

कैसे लिखूँ तुम्हारी सुंदरता | रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

वक्त ने अपने वक्त का हिसाब लिखा
और जब सुकून का समय बचा
तुम इस दुनिया में आकर
सुघड़ सुंदरता की भोर जैसी बन गईं

तुम्हारे ओंठों पर कविताओं का लावण्य बिखरा है
तुम्हारी चमकती आँखों में झुक कर
मैं उन पंक्तियों को पढ़ रहा हूँ

READ  गाय और बछड़ा | आलोक धन्वा

तुम्हारे गालों पर लिखी हैं कथाएँ
विशाल माथा सुनहरी किरणों में दमक रहा है
आँखों की झीलों के विस्तृत किनारों की तरह
मेरे ओंठ तुम्हारे माथे को चूमते हैं

तुम्हारे काले बालों में चमक रहा है सफेद बाल
जैसे चाँद की कोई किरण आकर छिप गई

दुनिया के दुख के समुंदरों में
तुम सुख का फूल बन कर खिल रही हो
लेकिन मेरे जीवन में दोनों फूल खिले हैं
मेरे और तुम्हारे जेहन के टैरेस पर

READ  सिर पर हरी घास का गट्ठर लिए

बाँहों में पृथ्वी जैसी कर्मठता भरी है
हथेलियों में विश्वास और भरोसे की गर्मी है
किरणों जैसी सुनहरी उँगलियों में प्यार चमक रहा है
जाँघों पर विश्व का सारा काम स्थापित है
तुम्हारे पैरों में जीवन का नेलपालिश चमक रहा है
जहाँ मैं लाल रंग की तरह लिखा हूँ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *