जुड़ाव | आभा बोधिसत्व
जुड़ाव | आभा बोधिसत्व

जुड़ाव | आभा बोधिसत्व

जुड़ाव | आभा बोधिसत्व

अभी मैं सो रही हूँ
यह कविता लिखते हुए कि
अन्न के लिए नहीं
जल के लिए नहीं
नन्हीं हथेलियों को सहलाने
के लिए नहीं बल्कि
दुश्मनों ने कितना तारा मुझे
उन्हें तारने के लिए नहीं
बल्कि धता बताने के लिए निर्थक सुख…
और ताकत जुटाने के लिए

READ  एक कविता पंक्ति

जुड़ने के लिए जीवन

लिख रही हूँ
सोते हुए जागते हुए कविता,

ना ना ना मैं अब तमाम ढकोसलों से
उकता गई हूँ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *