जरूर जाऊँगा कलकत्ता | जीतेन्द्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता
जरूर जाऊँगा कलकत्ता | जीतेन्द्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

Contents

जरूर जाऊँगा कलकत्ता | जीतेन्द्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

अभी और कितनी दूर है कलकत्ता
वही कलकत्ता
जहाँ पहुँचे थे कभी अपने मिर्जा गालिब
और लौटे थे जेहन में आधुनिकता लेकर

मैंने कितनी कितनी बार दुहराया है
वह शेर
किसी सबक की तरह
जिसमें दुविधा के बीच
जीवन की राह तलाशता है शायर

वहाँ सवाल ईमान और कुफ्र का नहीं
वहाँ सवाल धर्मी और विधर्मी का नहीं
वहाँ सवाल एक नई रोशनी का है

गालिब की यात्रा के सैकड़ों सालों बाद
मैं हिंदी का एक अदना-सा कवि
जा रहा हूँ कलकत्ता

मन में गहरी बेचैनी है
इधर बदल गए हैं हमारे शहर
वहाँ अदृश्य हो रहे हैं आत्मा के वृक्ष
अब कोई आँधी नहीं आती
जो उड़ा दे भ्रम की चादर

यह जादुई विज्ञापनों का समय है
यह विस्मरण का समय है
इस समय रिश्तों पर बात करना
प्रागैतिहासिक काल पर बात करने जैसा हो गया है

हमारे शहर बदल गए हैं
कलकत्ता भी बदल गया
पर अभी कितनी दूर है वह
बैठ-बैठे पिरा रही है कमर
बढ़ती जा रही है हसरत

कितना समय लगा होगा गालिब को
वहाँ पहुँचने में
महज देह नहीं
आत्मा भी दुखी होगी उनकी

उनके लिए कलकत्ता महज एक शहर नहीं था
उनकी यात्रा किसी सैलानी की यात्रा न थी

जब हम देखते हैं किसी शहर को
वह शहर भी देखता है हमको
कलकत्ते ने देखा होगा हमारे महाकवि को
उसके आँसुओं को
उसके दुख को

क्या कलकत्ते ने देखा होगा
हमारे महाकवि की आत्मा को
उसके भीतर की अजस्र कविता को
मैं कलकत्ते में
कैसे पहचानूँगा उस पत्थर को
जिस पर समय से दो हाथ करता
कुछ पल सुस्ताने के लिए बैठा होगा
हमारी कविता का मस्तक
रेख्ते का वह उस्ताद

मैं जी भर देखना चाहता हूँ कलकत्ता
इसलिए चाहे जितना पिराए कमर
चाहे जितनी सताए थकान

मैं लौटूँगा नहीं दिल्ली
जरूर जाऊँगा कलकत्ता।

READ  भीड़ भरे इन बाजारों में | अश्वघोष

जीतेन्द्र श्रीवास्तव की रचनाएँ

हिमपात | जीतेन्द्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

गिरने लगी है बर्फपूस के शुरू होते हीऔर लकड़ी के अभाव मेंबहाई जाने लगी हैं लाशेंबिना जलाए ही लोग ठकुआए हुए टुकुर-टुकुर ताक रहे हैंओरा गया है उनका विश्वासन जाने कहाँ है सरकार!

साहब लोग रेनकोट ढूँढ़ रहे हैं | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

हजारों टन अनाज सड़ गयासरकारी गोदामों के बाहर” यह खबर कविता में आकर पुनर्नवा नहीं हो रहीयह हर साल का किस्सा हैहर साल सड़ जाता है हजारों टन अनाजप्रशासनिक लापरवाहियों से हर साल मर जाते हैं हजारों लोगभूख और कुपोषण सेहर साल कुछ लोगों पर कृपा होती है लक्ष्मी कीबाढ़ हो आकाल हो या हो…

स्मृतियाँ | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

स्मृतियाँ सूने पड़े घर की तरह होती हैंलगता है जैसेबीत गया है सब कुछ पर बीतता नहीं है कुछ भी आदमी जब तैर रहा होता हैअपने वर्तमान के समुद्र मेंअचानक स्मृतियों का ज्वार आता हैकुछ समय के लिएऔर सब कुछ बदल देता है अचानक बेमानी लगने लगता हैतब तक सबसे अर्थवान लगने वाला प्रसंगऔर जिसे…

सबसे हसीन सपने | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

अँधेरे में कुछ नहीं दिखतान घर   न पेड़   न गड्ढे   न पत्थरन बादल   न मिट्टी   न चिड़ियाँ-चुरुँगहाथ को हाथ भी नहीं सूझता अँधेरे में पर कैसा आश्चर्य!दुनिया के सबसे हसीन सपनेहमेशा देखे जाते हैं अँधेरे में ही।

सपने अधूरी सवारी के विरुद्ध होते हैं | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

स्वप्न पालनाहाथी पालना नहीं होताजो शौक रखते हैंचमचों, दलालों और गुलामों काकहे जाते हैं स्वप्नदर्शी सभाओं मेंसपने उनके सिरहाने थूकने भी नहीं जाते सृष्टि में मनुष्यों से अधिक हैं यातनाएँयातनाओं से अधिक हैं सपने सपनों से थोड़े ही कम हैं सपनों के सौदागरजो छोड़ देते हैं पीछा सपनों का ऐरे-गैरे दबावों मेंफिर लौटते नहीं सपने…

संजना तिवारी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

आप निश्चित ही जानते होंगेऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ़|एंजलीना जोली, सुष्मिता सेन सहित कई दूसरों को भीऔर यकीन जानिए मुझे रत्ती भर भी ऐतराज नहींकि आप जानते हैंजमाने की कई मशहूर हस्तियों को लेकिन क्या आप जानते हैं संजना तिवारी को भी ? संजना तिवारी ने अभिनय नहीं कियाएकता कपूर के किसी धारावाहिक मेंवे…

सुख | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

आज बहुत दिनों बाद सोयादोपहर मेंउठा शीतल-नयन प्रसन्न मनसब कुछ अच्छा-अच्छा लगा। कभी दोपहर की नींदहिस्सा थी दिनचर्या कीन सोए तो भारी हो जाती थीं रातें भी कस्बा बदलादिनचर्या बदलीदोपहर की नींद विलीन हो गईअर्धरात्रि की निद्रा में न जाने कहाँ बिला गयादोपहर का संगीत जाने कहाँ डूब गई वह मादकताजो समा जाती थीदोपहर चढ़ते-चढ़ते…

READ  रूमाल | गोरख पाण्डेय

शुक्रिया मेरी दोस्त | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

हे अलि! आओ आज करते हैं कुछ ऐसी बातेंजिन्हें भूलने लगा हूँ शायद मैं देखो, मैं करना चाहता हूँतुम्हारा शुक्रियाऔर चाहता हूँ स्वीकार लो तुम इसे तुम्हें सचमुच मालूम नहींजो सूख गया था भीतर ही कहींतुमने फिर से भर दिया है वही जीवद्रव्यन जाने कहाँ से लाकर मुझमें तुम्हारा शुक्रिया!हृदय की अतल गहराइयों से शुक्रियामुझे…

विद्रोह | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

प्रकाश भेद देता हैअंधकार की हर मायाउम्मीद की फसल लहलहाती हैउजाले का साथ पाकर एक भकजोन्हियाधीरे से कर देता है विद्रोहसनातन दिखने वाले अंधकार के विरुद्धऔर दोस्त, तुम अब भी पूछ रहे होबताओ तुम्हारी योजना क्या है!

वह बहुत डरता है | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

यह खड़ी दोपहर हैसूरज चढ़ आया है सिर परजबकि लैंपपोस्ट अभी जल रहे हैं सड़कों परसरकार अभी सोई हैलाइनमैन परेशान हैवह बुझाना चाहता है सारी बत्तियाँलेकिन बत्तियों के बुझने से खलल पड़ेगी सरकार की नींद में मनचाहे सपनों मेंउसे भ्रम हो जाएगा उजाले का सरकार को रात के उजाले अच्छे लगते हैंउसे सूरज बिलकुल नहीं…

लोकतंत्र का समकालीन प्रमेय | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

कल अचानक मिले रुद्रपुर में जगप्रवेशमेरे बाल सखाहाफ पैंटिया यार मूँछों में आ चुकी सफेदीखुटियाई दाढ़ी से ताल मिला रही थीअब उतनी बेफिक्री उतना सँवरापन नहीं थाजितना होता था नेहरू माध्यमिक विद्यालय में साथ पढ़ते हुए धधाकर मिले जगप्रवेशखूब हँसे हमारे मनहमने याद किया अपने शिक्षकों और सहपाठियों कोहालचाल लिया एक दूसरे के परिवार काऔर…

रामदुलारी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

रामदुलारी नहीं रहींगईं राम के पासबुझे स्वर में कहा माँ ने मैं अपलक निहारता रहा माँ को थोड़ी देरउनका दुख महसूस कर सकता था मैं रामदुलारी सहयोगी थीं माँ कीतीस वर्ष से लंबी अवधि तकमाँ के कई दुखों की बँटाईदार माँ के अलावा सब दाई कहते थे रामदुलारी कोकाम में नाम डूब गया था उनकाकभी-कभी…

माँ का सुख | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

आज हल्दी हैकल विवाह होगा छोटे भाई का छोटा-सा था कब जवान हुआपता ही नहीं चला इस अवधि में हमारा घर खूब फूला-फलापर इसी अवधि में एक दिन चुपचाप चले गए पिताहम सबको अनाथ करमाँ का साथ बीच राह में छोड़कर जो घर हँसता था हर पलउदास रहा कई बरस आज वही घर सजा हैउसमें…

मन को उर्वर बनाने के लिए | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

इच्छाओं का व्याकरणसृजित होता हैसंवेदनाओं के रण में संवदेनाओं के इतिहास मेंअक्सर नहीं होते नायकवहाँ मन होता है राग-विराग से भरा हुआउसे कहीं से छेड़नाविकल करना है खुद को हारना नहीं होताकिसी इच्छा का पूरा न होना बाबूजी कहते थेकभी-कभी किसी इच्छा को मारनाजरूरी होता हैमन को उर्वर बनाने के लिए।

READ  एक आग तो बाकी है अभी | प्रतिभा कटियारी

मन की पृथ्वी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

एक दोस्त थाया कहूँ एक था दोस्तया किसी और तरह से कहूँया सीधे-सीधे कहूँएक था जो घंटों बातें करता थाफोन कट जाए तो दुबारा-तिबारा मिलाता थाछल छल छलकता था उसका प्रेमउसके शब्दों में वह बोलता तो लगताजैसे झरने गिर रहे हों प्रीति के अटूटजैसे नदी बह रही हों कलकल कलकल अनवरत अविरामवह देखता इस तरह…

परवीन बाबी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

कल छपी थी एक अखबार मेंमहेश भट्ट की टिप्पणीपरवीन बाबी के बारे में कहना मुश्किल हैवह एक आत्मीय टिप्पणी थीया महज रस्मअदायगी या बस याद करनापूर्व प्रेमिका को फिल्मी ढंग से उस टिप्पणी को पढ़ने के बाद पूछा मैंने पत्नी सेतुम्हें कौन सी फिल्म याद है परवीन बाबी कीजिसे तुम याद करना चाहोगी सिर्फ उसके…

प्रकृति बचाती रहेगी पृथ्वी को निस्वप्न होने से | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

नीले समुद्र परबिखरी है चादर नमक कीचेहरा ज्यों पहचाना-सा कोई इस समय भीड़ में अकेलादृश्य में डूबा ढूँढ़ता तल अतल तक कुछपहचानने की कोशिश में हूँ कालिदास के मेघ को युग बीते कितनेबीते पुरखे कितनेटिका नहीं यौवन जीवन किसी कापर मेघ अभी जस का तसअब भी उत्सुक बनने को दूत यह चमत्कार देखभीतर कहीं से…

नींद | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

एक अकेले कमरे मेंनींद अकेली दिखती है अक्सरपरकितनी चीजें और वहाँ होती हैंभीतर-बाहरमन के तन के देखो तो नींदवस्त्र है झीना-सादीखता हैपार दृश्य भी उसके देखो तो कैसे मननींद में धीरे-धीरेअर्जित करता है ऊष्माधीरे-धीरे हटाती हैं सलवटें आत्मा की धीरे धीरे नींद करती है मुक्तप्रेम-सी।

धीरे से कहती थी नानी | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

मिलने से घटती हैं दूरियाँआने-जाने से बढ़ता है प्यारशरमाने से बचती हैं भावनाएँचलने से बनती है राह जूझना सीखो बेटा! जूझनाजूझने से खत्म होती हैं रुकावटेंकभी-कभी मेरा माथा सहलाते हुएधीरे से कहती थीं नानी।

दृष्टिकोण | जितेंद्र श्रीवास्तव | हिंदी कविता

वह डूबा है जिसके सपनों मेंउसके सपनों के आस-पास भी नहीं है वहफिर भी उसका मनसूरजमुखी का फूल बनाएकटक ताक रहा है उसी ओर वह जानता है हिसाब-किताबयह भी किमन के इस गणित में उसे हासिल हो शायद शून्य हीफिर भी वह नहीं छोड़ना चाहता अपना सपनानहीं बदलना चाहता दृष्टिकोण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *