जड़ें
जड़ें

अंदर कभी समुद्र-मंथन चलता है,
कभी ज्वालामुखी फूटता है,
कभी दावाग्नि लगती है,
कभी बर्फ जमती है,
कभी बरसात होती है,
कभी आँधी-तूफान चलता है,
सब कुछ बाहर से क्यों नहीं गुजर जाता?

जड़ें तो न हिलतीं
पेड़ की।

READ  वीणा का तार | माखनलाल चतुर्वेदी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *